मोजर वेयर पावर प्लांट के खिलाफ़ लामबंद हुए ट्रांसपोर्टर के समर्थन में आया नगर विकास मंच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बुधवार से प्लांट के गेट में शुरू होगा प्रदर्शन 

अनूपपुर। जिले के जैतहरी स्थित हिंदुस्तान पॉवर प्लांट मोजरबेयर एवम ठेकेदार की अंग्रेजी हुकूमत, फूट डालो राज करो मनमर्जी नियम बनाने के विरोध में एक बार फिर नगर विकास मंच के बैनर तले आंदोलन की तैयारी की जा रही है नगर विकास मंच के सदस्य अनिल सिंह बघेल ने बताया की प्रबंधन के द्वारा लगातार क्षेत्रीय लोगो की उपेक्षा की जा रही है जबकि प्लांट की शुरुआत में ही क्षेत्रीय लोगो को प्राथमिकता देने की बात कही गई थी किंतु निरंकुश प्रबंधन के द्वारा बाहरी लोगो को आगे करके पूरा कार्य किया जा रहा है साथ ही रोजगार के अवसर भी आसपास के लोगो को नही दिया जा रहा है इन्ही सब विषय पर मुख्यमंत्री , कलेक्टर अनूपपुर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जैतहरी एवम आयुक्त शहडोल, व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा गया है।
वही दिनांक 24,4,2024 तक का अल्टीमेटम दिया गया है यदि कंपनी बारह सूत्रीय मांगों को नजरअंदाज करती है तो दिनांक 25, 4 ,2024 को मोजर्वेयर गेट के सामने बृहद आंदोलन किया जायेगा, नगर विकास मंच का कहना है की मोजर्वेयर के अधिकारी कर्मचारी एवम ठेकेदार क्षेत्रीय लोगो को दर किनार कर खुद मालामाल होते है और वाहन मालिकों को परेशान करते है, रोज नए नियम बनाते है, ठेकेदार मनमाना भुगतान करते है, जिससे वाहन मालिकों के क़िस्त निकल पाना मुश्किल होता है, कंपनी जी एस टी (GST) भुगतान भी नही करती है जिसके कारण हर माह प्रत्येक वाहन मालिकों को लाखों रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ता है, इस कारण सभी लोग एक जुट होकर कंपनी और ठेकेदारों के विरुद्ध धावा बोलने को मजबूर हुए है।
जैतहरी मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधक के विरुद्ध अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पिछले वर्षो में हो चुकी है।
आंदोलनकारियों की मांग है कि जब तक मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी जिला अनूपपुर के द्वारा प्रभावित खातेदारों, अतिक्रमको, एवं अन्य काश्तकारों को पुनर्वास नीति 2002 में दिए गए शर्तों के अनुसार नौकरी नहीं दी जाती । तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा
नगर विकास मंच के द्वारा ट्रक असोसियेसन के धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि हम हर कदम में साथ है वही बताया गया कि फ्लाई ऐश के परिवहन को भी मांग पूरी होने तक पूरी तरह से बंद किया जाएगा।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u