ग्रामीणों में है काफी नाराजगी
अनूपपुर। जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित शहडोल लोकसभा का ग्राम रामपुर में आज होने वाला मतदान केन्द्र दोपहर तक खाली पड़े रहे। लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण होने जा रहा है शहडोल संसदीय क्षेत्र में दो पंचायतें ऐसे हैं जो कि सीसीएल से प्रभावित है रामपुर पंचायत पड़रिया पंचायत उसमें कई गांव शामिल होते हैं बलिया कुदरा बैरिया इत्यादि गांव है जहां दोनों पंचायत आज चुनाव बहिष्कार करते हैं। दोपहर तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं वार्तालाप चल रहा है लेकिन एक उम्मीद है कि चुनाव प्रक्रिया आज स्थापित ही रहेगी चुनाव नहीं होगा वोटिंग नहीं होगी पंचायत में यहां तक देखा गया कि खदान चालू होने से मुआवजा नौकरी जल संकट धूल डस्ट हैवी ब्लास्टिंग से लोग परेशान है जिसको लेकर कई बार ज्ञापन कलेक्टर महोदय क्षेत्र में प्रबंधन महोदय इत्यादि जगह दिया गया है आंदोलन किया गया लेकिन आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया जिसको लेकर समस्त किसान ग्रामीण चुनाव का बहुत बहिष्कार किए हैं सामाजिक कार्यकर्ता कृषक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि यह चुनाव के पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी कि मतदान नहीं किया जाएगा और चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। अब देखना है कि प्रशासन मौके पर पहुंच चुके हैं वार्तालाप चल रही है एसडीम कलेक्टर सहित तहसीलदार सभी लोग मौके पर पहुंच चुके हैं।
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की हुई शुरुआत
Raajdhani News
शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण
Raajdhani News
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की हुई शुरुआत
Raajdhani News
शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण
Raajdhani News
अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज
Raajdhani News