अनूपपुर । जिले में संचालित प्राइवेट कोयले खदान में पत्थर में दबाकर मजदूर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जेएमएस कंपनी में ठेकेदार के अंडर में मजदूर सच कुमार जायसवाल उम्र 22 वर्ष खुदाई का कार्य कर रहा था। जिस तरह से ये हादसा हुआ है। ये कहना गलत नहीं होगा कि बिना प्रशिक्षण बिना सुरक्षा उपकरण के ठेकेदार द्वारा मजदूरों से काम करवाया जा रहा था। घटना के बाद पत्थर के नीचे दबा हुए शव को निकालकर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां मजदूर को मृत घोषित किया गया। कार्य के दौरान इंजीनियर और अन्य उच्च अधिकारी नहीं थे कार्य स्थल पर मौजूद बताए गए। मृतक के परिजनों ने कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप लगाया है।।
प्राइवेट कोयले खदान में पत्थर में दबाकर मजदूर की मौत
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
शिवपुरी के कलेक्टर का भोपाल में राज्यपाल करेंगे सम्मान
Raajdhani News
जिले मे आयोजित की जा रही ओलिंपियाड परीक्षा
raajdhaninews1
मातृशक्ति ने किया उप मुख्यमंत्री का भव्य अभिनंदन
Raajdhani News