तीन बाइक की भिड़ंत में एक अतिथि शिक्षक की मौत, 4 गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रायसेन। जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सुल्तानपुर के पास तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकराई तभी पीछे से आ रही तीसरी बाइक भी तेज रफ्तार होने से उनसे जाकर टकरा गई और उसके पीछे आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने भी पीछे से तीनों बाइक में टक्कर मार दी। जिससे एक अतिथि शिक्षक की मौत हो गई । चार अन्य घायल हो गए ।जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सुल्तानपुर के थानाप्रभारी रजत सराठे ने बताया कि गुरुवार को सुल्तानपुर के पास सिंधी कैंप नंबर चार के सामने तेज रफ्तार दो बाइकों के टकराने से चार घायल हो गए तभी पीछे से आ रही है तीसरी बाइक पर सवार अतिथि शिक्षक इश्हाक खान पुत्र करीम खान 47 वर्ष निवासी गोरिया गांव ( सुल्तानपुर ) की बाइक भी जाकर भिड़ गई ।उनके पीछे आ रही तेज रफ्तार एक पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इश्हाक खान की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि आशुतोष पुत्र किशन लाल 18 वर्ष तामोट गांव एवं तीन अन्य बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी पहचान नहीं हो सकी ।
दुर्घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया ।
दो बाइक सवारों में 4 गंभीर स्थिति होने के कारण सुल्तानपुर सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर किया गया है।
पुलिस ने पिकअप जब्त कर उसके चालक के खिलाफ मामला दर्जकर विवेचना में लिया है ।
सईद नादां , रायसेन ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u