अनूपपुर।मुख्य वन संरक्षक शहडोल एवं डीएफओ अनूपपुर के निर्देश पर अनूपपुर वन मंडल में चलाए जा रहे सघन चेकिंग के दौरान विगत रात रात गस्ती के दौरान एसडीओ वन राजेंद्रग्राम वन पर क्षेत्र अधिकारी राजेंद्रग्राम के नेतृत्व में अलग-अलग स्थान से बिना वैध दस्तावेज के पांच ट्रैकों में परिवहन कर रहे नीलगिरी के काट कर रखे गए पेड़ों को जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
ज्ञातब्य है कि समय वन वृत शहडोल अंतर्गत अनूपपुर,शहडोल उत्तर एवं दक्षिण एवं उमरिया वन मंडल अंतर्गत क्षेत्र में सघन जांच अभियान जारी है जिसमें गस्ती के दौरान एक सप्ताह के मध्य दो दर्जन से अधिक वाहनों की जप्ती बगैर किसी दस्तावेज के विभिन्न प्रजाति लड़डियों के परिवहन दौरान जप्त किए गए हैं यह अभियान निरंतर जारी है।
राजेंद्रग्राम वनविभाग ने पकड़े निलगिरी लदे पांच ट्रक
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1