मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां महिला का शव मिलने इलाके में आग की तरह सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि यह घटना बिजुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नं- 10 की है। जहां सोमवार को SBI कियोस्क बैंक के सामने संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिला। यह खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। अब तक मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने महिला की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। फिलहाल, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
अदभुत है मां बिरासिनी मंदिर की कलश यात्रा
Raajdhani News
नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां
Raajdhani News
पुत्र की जोहिला नदी मे मिली लाश, माँ अभी भी लापता
Raajdhani News