मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां महिला का शव मिलने इलाके में आग की तरह सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि यह घटना बिजुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नं- 10 की है। जहां सोमवार को SBI कियोस्क बैंक के सामने संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिला। यह खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। अब तक मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने महिला की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। फिलहाल, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1