एक की हालत नाजुक
रायसेन। जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर गैरतगंज में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूली वाहन घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार करीब एक दर्जन बच्चे घायल हुए हैं जबकि उनमें से 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक की हालत नाजुक होने के कारण उसको जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया है।
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि गैरतगंज नगर के एक निजी स्कूल इंटरनेशनल स्कूल की मारुति वैन आज शाम को स्कूल से ग्राम भानपुर और समनापुर के बच्चों को लेकर घर-घर वापस छोड़ने जा रही थी। जो दोनों गांव के बीच की घाटी पर अनियंत्रित होकर पलट गई ।
जिसमें सवार एक दर्जन बच्चे घायल हुए हैं उनमें 6 को गंभीर चोटे आई हैं । जिन्हें जिला चिकित्सालय रायसेन में भर्ती कराया है जबकि एक बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण भोपाल रेफर किया गया है । पुलिस ने मामला दर्जकर वाहन चालक को हिरासत में लेकर मामला विवेचना में लिया है ।