रामनगर पुलिस के द्वारा अवैध खनिज कोयला परिवहन के विरूद्ध की गई कार्यवाही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रामनगर।  बीते दिनांक 27.02.24 की रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक पिकअप क्रमांक एमपी 65 जीए 2675 से कुछ लोग चोरी का कोयला लेकर आ रहे है तो खोड़ी नं. 02 मोड़ के पास नाका बंदी की गई करीब सुबह 04.00 बजे उक्त पिकअप आमाडाड कालरी कुहका तरफ से आई जिसे रोक कर चेक किया गया तो पिकअप का मालिक चालक अभिषेक कुमार गुप्ता निवासी सी.आर.ओ. कैम्प राजनगर, राहुल पाण्डेय नि. ताजिया चौक राजनगर, श्रवण कुमार केवट नि. आमाडाड, राजा केवट नि. आमाडाड, विरेन्द्र उर्फ बीरू चन्द्रा नि. आमाडाड के मिले तथा पिकअप मे 37 बोरी कोयला करीब 01 टन कीमती करीब 30000/- रुपये का पाया गया पूछताछ मे उपरोक्त लोगो के द्वारा बताया गया कि उक्त चोरी का कोयला लाला गुप्ता निवासी आमाडाड के द्वारा चोरी करा कर पिकअप मे लोड कराया गया है जो लाला गुप्ता नि. आमाडाड को भी प्रकरण मे आरोपी बनाया गया है । प्रकरण मे पिकअप तथा चोरी का कोयला जप्त कर सभी आरोपियो के खिलाफ अपराध क्रमांक 69/2024 धारा 379,411,34 ताहि. 4/21 खनिज अधिनियम का कायम कर विवेचना की जा रही है।

Leave a Comment