



उमरिया -घुलघुली। देवलाल सिंह। वन संपदा के अवैध दोहन में नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र को बड़ी सफलता मिली है।बताया जाता है कि देर रात पिकअप वाहन से अवैध रूप से इमारती लकड़ी सागौन से निर्मित घरेलू सामग्री परिवहन की जा रही थी,मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने अमहा फाटक के पास दबिश दी,इस दौरान वाहन में रखी सामग्री के बिल आदि दस्तावेज मांगे गए,पर उपलब्ध नही करने की दशा में उक्त पिकअप वाहन को जपत किया गया है।बताया जाता है कि वन अमले की दबिश के दौरान ग्राम हड़हा निवासी रवि पिता नरबद बर्मन जपत वाहन का चालन कर रहा था,सूत्र यह भी बताते है कि उक्त घरेलू सामग्री ग्राम मसूरपानी से जपत वाहन में लोड किया गया था,जिसे चिन्हित स्थल पर डिलेवरी करनी थी।इस मामले में उमरिया वन परिक्षेत्र अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि डीएफओ विवेक सिंह के निर्देशन एवम एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई है,जिसमे वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।कार्यवाही में दीपक खटीक,अभिषेक पांडेय,मुराद खान,लक्ष्मीकांत मुनीन्द्र,अजय,उमाशंकर,उमेश,विश्वजीत। का योगदान सराहनीय रहा है।