अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शुक्रवार दिनांक 29/08/2025 को जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन एवं एसडीएम पुष्पराजगढ़ के मार्गदर्शन में अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 14 में अवैध रूप से बनाए गए बाउंड्रीवाल , झुग्गी – झोपड़ियां और वेजा कब्जाधारियों पर नगर परिषद अमरकंटक के अमले ने प्रातः पहुंच कर जेसीबी माध्यम से कड़ी कार्यवाही की गई ।
जब सुबह सुबह नगर परिषद का अमला , थाना अमरकंटक की पुलिस टीम , अमरकंटक पटवारी सहित कर्मचारियों के साथ पहुंची तब वार्ड में निवासरत लोगों में भय का वातावरण बन आया । नगर परिषद द्वारा वार्ड में चिन्हित घर , झोपड़ियां , बाउंड्रीवाल को ही निशाना बनाया गया । उन अवैध कब्जा धारियों को सूचना पहले ही दे दी जा चुकी थी ।
पत्रकारों से कुछ लोगो ने दबी जुबान से बताया कि वार्ड के ही जिन पड़ोसियों से जिनकी ठीक से नहीं बनती और जो लंबे समय से निवास करता चला आ रहा है उन्हीं लोगों की झूठी शिकायत कर दी जाती है , जबकि शिकायत कर्ता का भी मकान अतिक्रमण पर ही बना है । एक कहावत जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत कई वार्डो में चरितार्थ हो रही है ।
नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया गया कि लगातार वार्ड से शिकायत मिल रही थी कि लोग अवैध रूप से बाउंड्री निर्माण , झुग्गी झोपड़ियां और अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है । ऐसी शिकायत के कारण कार्यवाही करते हुए नगर परिषद अमले के द्वारा झुग्गी झोपड़ियां को हटाया गया और नया बन रहा बाउंड्री को भी जेसीबी से हटा दिया गया और समझाइश भी दी गई की इस तरीके से आगे कब्जा ना किया जाए । जो भी अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं उन पर आगे भी ऐसी कर्रवाई की जाएगी ।
बारिश के चलते कार्यवाही रोकनी पड़ी ।
नगर परिषद सीएमओ ने बताया कि अचानक बारिश की वजह से कार्यवाही बीच में ही रोकने पड़ी फिर भी आज लगभग 12 पर कार्यवाही की गई है । आगे जो भी बचे हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी ।नियमानुसार सभी को समझाइश दे दी गई है कि अमरकंटक वार्डो में जो भी इस तरीके से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण व वेजा कब्जा करेगा , उन पर प्रशासनिक कार्यवाही की जावेगी ।
आपको बता दें कि कुछ दिवस पूर्व ही अमरकंटक नर्मदा नदी के दक्षिण तट के अनेक जगहों पर अतिक्रमण को नगर परिषद द्वारा हटाया भी गया है ।
आज के कार्यवाही के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते , गणेश पाठक , चैन सिंह मंडलोई , मनीष विश्वकर्मा , मेघा सिंह , गंगा सिंह , राजकुमार सिंह , राम मोंगरे , देव कुमार झरिया , राजा पनारिया , उमाशंकर परमार , बैजनाथ चंद्रवंशी , अमरकंटक पटवारी अश्वनी तिवारी , थाना प्रभारी लाल बहादुर तिवारी एवं अमरकंटक के पुलिस टीम , नगर परिषद दल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।