अमरकंटक थाने का मामला
प्राथमिक स्कूल मिर्चादादर का मामला
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत दोनिया के ग्राम मिर्चदादर में आज बारूद की कैप से धमाका होने से दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में लाया गया है घटना सुबह के समय की बताई जा रही है बारूद की है कैप बच्चों के हाथ में कैसे पहुंची, इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन घायल बच्चों ने बताया कि यह टोपी उन्हें अपनी बारी से मिली है जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दोनिया के आसपास काफी संख्या में केसर की बड़ी-बड़ी मशीन लगी हैं जहां पर अवैध रूप से ब्लास्टिंग पत्थरों की चट्टानों में की जाती है जो बच्चों के हाथों में आ गई और खेल-खेल में बच्चे उसे बारूद की टोपी से घायल हो गए घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों के द्वारा
2 स्कूली बच्चो को हॉस्पिटल भेजा गया है। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत मिर्चादादार स्कूल की है।
108 की मदद से घायल हुए बच्चो को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ ले जाया गया।
इनका कहना है।
मामले की जानकारी आपसे मिल रही है मैं पता करता हूं।
जितेन्द्र सिंह पवार, एसपी अनूपपुर
जानकारी भेजो मैं दिखवाता हूं।
डी सी सागर, एडीजी, शहडोल जोन,