हितग्राहियों को गैस कनेक्शन किया गया वितरित
डूमरकछार/पौराधार। कार्यालय प्रांगण नगर परिषद डूमरकछार मे 05 फरवरी को अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सभापति ,रवि सिंह,जीतेंद्र चौहान,रंजीत कुमार वर्मा,पार्षदगण चंदा देवी महरा,सरिता यादव राकेश दिवान के गरिमामयी उपस्थिति में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निकाय अंतर्गत 43 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, सिलेंडर व चूल्हे का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन के साथ,देश के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार नें 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत की थी, योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना है।
इस अवसर पर उपस्थिति और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि केन्द्र सरकार ने महिलाओं की परेशानियों काे देखते हुए उन्हें चूल्हा फूंकना न पड़े इसलिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना बनाई है।
इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे है,पूर्व मे निकाय अंतर्गत कई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को हितलाभ दिया जा चुका है इसके उपरांत 5फरवरी को 43 हितग्राहियों को हितलाभ (गैस एवं सिलेण्डर) प्रदान किया गया है।
उक्त अवसर पर परिषद के कर्मचारी सत्यनारायण सोनी,हरीश सिंह,जयकंकान्त मेहता ,अखिलेश सिंह परिहार,तीरथ पनिका,एजाज अहमद,करन कोल,अमित जायसवाल,मुन्ना पाल,अजय राम,सत्येन्द्र चौहान,विवेक मिश्रा,पवन गौतम,उत्तम कोल,विजय यादव,प्रशांत केशरवानी,संधान ट्रस्ट के जयप्रकाश रवि समेत क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित थे।