मची अफरा तफरी 20 बाराती हुए घायल ,घायल जिला अस्पताल में भर्ती
रायसेन।पुलिस चौकी खरबई के तहत घाटी के नजदीक बारातियों से भरी बस बीती रात करीब 9 बजे अचानक बेकाबू होकर पलट गई।जिसमें बस में सवार भोपाल से रायसेन आ रही थी।बस पलटते ही बारातियों में चीफ पुकार मच गई।बताया जा रहा है कि बस की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से सड़क हादसा घटित हुआ है।यह बारात रायसेन से भोपाल आ रही थी।
एसपी रायसेन विकास शाहवाल ने बताया कि भोपाल रोड़ पर ग्राम खरबई के पास एक बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया।
हादसा रात्रि में घटित हुआ ।सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद करते हुए जिला अस्पताल उपचार के लिए एम्बुलेंस में लिटाकर रवाना किया।
सीएमएचओ डा. दिनेश खत्री ने बताया कि सभी घायलों का त्वरित प्राथमिक उपचार किए जाने के लिए समुचित व्यवस्था की गई ।कुछ घायलोंं को उपचार जिला अस्पताल में जारी है।बाकी गंभीर घायलों को हमीदिया अस्पताल भोपाल रैफर कर दिया गया है।