September 27, 2023 11:55 am

गांजे का परिवहन कर रहे 03 आरोपी गिरफ्तार

Traffictail

आरोपियों के कब्जे से 06 किलोग्राम गांजा , एक मारुति वैन , एक मोटरसाइकिल , 04 नग मोबाइल कुल मसरूका कीमती 4,68,000/- रुपए जप्त 

उमरिया। अनिल साहू। पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु ठोस कार्रवाई करने के लिए समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है | पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया के मार्गदर्शन में दिनांक 16.09.2023 को कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कि कुछ लोग आसमानी कलर की इको वैन में गांजा रखे हुए हैं साथ ही उसके आगे एक बिना नंबर की हीरो होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल भी है जिसकी डिग्गी में भी गांजा रखा हुआ है जो कि निगहरी तरफ से बिलासपुर गांजा बिक्री करने हेतु आ रहे हैं | सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए हर्रवाह स्कूल के सामने घेराबंदी की कर मुखबिर के बताए अनुसार वैन एवं मोटर साइकिल को रोका गया फिर मारुती वैन एवं मोटरसाइकिल में सवार व्यक्तियों से उनके नाम पते पूछने पर उनके द्वारा क्रमशः अपना नाम मुकेश बैगा निवासी कंचनपुर, रोहित उर्फ विष्णु प्रसाद राय निवासी कंचनपुर, रूप राम साहू निवासी कंचनपुर बताया गया | एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए तलाशी ली गई जिस पर आरोपी मोटरसाइकिल चालक मुकेश से 1.5 किलोग्राम गांजा, मारुति वैन में बैठे आरोपी रोहित उर्फ़ विष्णु से 2.5 किलोग्राम एवं रूप राम साहू से 02 किलोग्राम गांजा मिला , जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 490/20 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपियों के कब्जे से कुल 06 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक मारुति वैन, एक मोटरसाइकिल एवं 04 मोबाइल फोन कल मसरूका कीमती 4,68,000/- रुपए जप्त किया गया | प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है मामले में अन्य किसी के संलिप्तता पाए जाने पर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

*नाम पता आरोपी-* 01. मुकेश प्रसाद बैगा पिता चुन्नू लाल बैगा निवासी कंचनपुर जिला उमरिया (गिरफ्तार)
02. रोहित उर्फ विष्णु प्रसाद राय पिता दामोदर राय निवासी कंचनपुर जिला उमरिया (गिरफ्तार)
03. रूप राम साहू पिता सभापति साहू निवासी कंचनपुर जिला उमरिया (गिरफ्तार)
04. छोटू उर्फ मोहम्मद शाहिद निवासी कंचनपुर जिला उमरिया (फरार मारुति वैन चालक )
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक महेश यादव, सउनि उमेश सिंह चौकी प्रभारी बिलासपुर, सउनि अमृतलाल परस्ते, प्रधान आरक्षक राजकुमार गुरदे, प्रधान आरक्षक अभय, आरक्षक सुमित ,आरक्षक भोलू, थाना नौरोजाबाद से उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, सउनि अनिल सिंह एवं साइबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer