ग्राम पंचायत में एक करोड़ के विकास कार्य लेकिन धरातल पर कुछ नहीं, कलेक्टर से की शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र के रिजौदी ग्राम पंचायत में फर्जीबाड़ा

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र के रिजौदी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस मामले में कलेक्टर को शिकायत की गई है जिसमें आरोप लगाए गए हैं कि रिजौदी ग्राम पंचायत में कागजों में एक करोड रुपए के विकास का दर्शाए गए हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है। इस मामले में कलेक्टर को की गई शिकायत में ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर हुए फर्जीवाड़े की शिकायत की गई है और जांच की मांग की गई है। शिकायतकर्ता अमित यादव का आरोप है कि पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन घोटाले की अभी तक किसी प्रकार की जांच नहीं की जा रही है। शिकायतकर्ता अमित यादव ने कलेक्टर को की गई शिकायत में बताया है कि पंचायत में विकास कार्य के नाम पर फर्जीबाड़ा हुआ है। यहां पर केवल कागजों में विकास कार्य हुए हैं लेकिन धरातल पर जमीन स्तर पर कोई काम नहीं हुए हैं।
शिवपुरी के बदरवास जनपद क्षेत्र के रिजौदी ग्राम पंचायत के अमित यादव ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहित इंजीनियर पर भ्रष्टाचार कर विकास कार्यों की राशि फर्जी तरीके से निकालकर हडपने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत करने वाले युवक का आरोप है कि ग्राम पंचायत रिजौदी के सरपंच और सचिव ने बिना कार्य के टीएस और एएस करवाकर लगभग एक करोड रूपय की राशि निकाली है और गांव में कोई विकास नहीं करवाया गया। वहीं युवक का कहना है कि पूर्व में भी जनपद सीईओ जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर तक शिकायत की थी लेकिन पंचायत के घोटालों की जांच तक नहीं करवाई गई। शिकायतकर्ता ने इस मामले में कलेक्टर को शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u