दीपों से आलोकित हुआ नर्मदापुरम जिला, घर-घर जलाए गए दीप
सुप्रसिद्ध गायिका इशिता विश्वकर्मा ने दी सुमधुर राम भजनों की प्रस्तुतियां
नर्मदापुरम। अयोध्या के भव्य मंदिर में आज भगवान रामलला विराजे। इस रामोत्सव को संपूर्ण जिले में दीपावली की तरह मनाया गया। लोगों द्वारा अपने अपने घरों दीप जलाएं गए। घर-घर दीपों से नर्मदापुरम जिला आलोकित हुआ। जिले का पावन सेठानी घाट भी हजारों दीपकों से जगमगाया। जगह जगह आतिशबाजी की गई। सेठानी घाट पर भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह अंतर्गत भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध गायिका इशिता विश्वकर्मा द्वारा एक से बढ़कर एक रामभजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। समारोह में कारसेवकों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा, पीयूष शर्मा तथा कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह , जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत सहित अन्य अधिकारी ,जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहें