*सशक्त और जीवंत लोकतंत्र के लिए निर्भय एवं प्रलोभन मुक्त मतदान आवश्यक : डॉक्टर सं*
अनूपपुर जिले के शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और मतदाता जागरूकता समिति के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 12 सितंबर 2023 को एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर जिला न्यायालय तक गई एवं जिला न्यायालय से वापस महाविद्यालय में आकर संपन्न हुई । यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे के संत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनएसएस वालंटियर एवं अन्य छात्राओं समेत प्राध्यापकों ने सहभागिता किया ।इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने आमजन को मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु नारों एवं प्ले कार्ड का बेहतर ढंग से उपयोग किया। इस दौरान डॉ संत ने बताया कि लोकतंत्र को जीवंत बनाने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वर्ग के लोग बढ़चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी करें, एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदान भयमुक्त एवं प्रलोभनमुक्त वातावरण में सम्पन्न हो।
कार्यक्रम में ई एल सी प्रभारी डॉ गीतेश्वरी पाण्डेय , राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी प्रो संगीता बासरानी, प्रो. विनोद कुमार कोल, संजीव द्विवेदी, डॉ. बृजेन्द्र सिंह, सूरज पारवानी एवं अन्य स्टाफ की महती भूमिका रही।