अर्पित सचान बेस्ट प्लेयर चुने गए
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। जिला युवा कल्याण एवं खेल विभाग द्वारा स्थानीय माधवराव सिंधिया स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय शिवपुरी इंडोर वॉलीबाल लीग में केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी की टीम ने उपविजेता का खिताब जीता ।
उक्त प्रतियोगिता में जिले की 10 टीमों ने भाग लिया था जिसमें विजेता का मोहिनी सागर टीम विजेता एवं उपविजेता केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी की टीम रही।
केंद्रीय विद्यालय के खेल शिक्षक अर्पित सचान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया । विजेता एवं उपविजेता टीम को एडिशनल एसपी शिवपुरी संजीव मुले ने ट्रॉफी एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया।