केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र के बच्चों ने निकली स्वच्छता जागरूकता रैली
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र के स्कूली बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत एक स्वच्छता जागरूकता रैली सोमवार को निकाली। इस जागरूकता रैली के माध्यम से स्कूली बच्चों ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और साफ सफाई से रहने की बात कही। केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र शिवपुरी के गेट क्रमांक 2 से स्वच्छता रैली शुरू हुई। रैली को केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पुनीता ज्योति ने हरी झंडी दिखाकर की रवाना किया। यह रैली गेट क्रमांक दो से रवाना होकर काली माता मंदिर, झांसी तिराहा, एबी रोड, आदि स्थानों से निकली। स्कूल के कक्षा 6 अ और ब के बच्चे इसमें शामिल हुए। इस दौरान इन बच्चों ने लोगों से अपील की की अपने आसपास साफ सफाई रखें, गंदगी ना होने दें, क्योंकि गंदगी से बीमारियां बढ़ती हंै। इस तरह के स्लोगन वाले बैनर पोस्टर बच्चे हाथ में लिए हुए थे। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र के शिक्षकगण मनोहर सिंह कुशवाह, अर्पित सचान, सत्यम शर्मा, अन्य स्टाफ मथुरादास लाहौरी, हरिबल्लभ सेन भी मौजूद रहे।