नई दिल्ली. अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भव्य आयोजन होना है, जिसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने कोई भी नहीं आया है. हालांकि उन्होंने परिवार सहित मंदिर जाने की इच्छा व्यक्त की. सीएम का कहना है कि 22 जनवरी के कार्यक्रम के बाद वो अयोध्या के राम मंदिर जरूर जाएंगे.
उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार पहले ही यह साफ कर चुकी है कि 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए लोग अयोध्या न आएं. हालांकि इन सबके उलट दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि इस विशेष आयोजन में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे. केजरीवाल मंगलवार को राजधानी के रोहिणी इलाके में सुंदरकांड के पाठ के आयोजन में पत्नी सहित पहुंचे थे. आज उन्होंने मीडियो से बातचीत के दौरान कहा, ‘हम दिल्ली में बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजते हैं. अबतक 86 ट्रेन जा चुकी है और 82 हजार तीर्थयात्री अबतक यात्रा कर चुके हैं. 22 तारीख को जब मंदिर का शुभारंभ होगा, हमारी कोशिश रहेगी कि अयोध्या के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेन लगा सकें. प्राण प्रतिष्ठा के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग जा सकें.
यह भी पढ़ें:- ईरान की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक से जिन आतंकियों का हुआ खात्मा, उनका क्या है कुलभूषण जाधव से कनेक्शन
‘अभी तक वैसा निमंत्रण नहीं आया’
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण के मुद्दे पर कहा, ‘एक लेटर आया था, जिसमें पर्सनल इनविटेशन देने की बात कही गई थी. अभी तक वैसा निमंत्रण नहीं आया है लेकिन कोई बात नहीं. मैं अपनी धर्मपत्नी और माता-पिता के साथ वहां जाना चाहता हूं. एक बार 22 का प्रोग्राम हो जाए, तो उसके बाद में परिवार के साथ अयोध्या जाना चाहता हूं.’
.
Tags: Arvind kejriwal, Ayodhya ram mandir, Delhi news
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 18:04 IST