September 25, 2023 9:48 pm

मौत की लाइव वो तस्वीर

Traffictail

रेस्टोरेंट कर्मचारी की पल भर में मौत
फर्श पर पैर फिसलने के कारण युवक की हुई मौत
मौत की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद….
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में स्तिथ निजी रेस्टोरेंट का मामला
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में शनिवार रात रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी का पैर फर्श पर फिसलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.कर्मचारी की मौत की यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।
दरअसल रात के समय रेस्टोरेंट कर्मचारी रेस्टोरेंट को बंद करने से पहले कुर्सी और टेबल को अंदर की ओर रख रहा था.उसी दौरान पैर फिसलने के कारण कर्मचारी रवि 18 वर्षीय युवक फर्श पर गिर पड़ा.वही कर्मचारी का सर फर्श से टकराने के कारण पल भर में ही उसकी मौत हो गई थी.तो वही मौजूद रिस्टोरेंट के अन्य कर्मचारियों ने उसे उठाया और निजी अस्पताल ले कर गए थे.जहा डाक्टर ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया था।
फिलहाल युवक की मौत पैर फिसलने की वजह से सर में लगी गम्भीर चोट है या फिर किसी और वजह से मौत हुई है,इस बात का खुलासा युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.क्युकी अधिकांश मामलों में देखा गया है कि साइलेंट हार्ट अटैक भी कई बार इस तरह पल-भर में हुई मौत का कारण होता है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer