तनाव दूर रखने दी गई समझाइश
अनूपपुर। देश में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं इसी बात को ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है जहां पर स्कूली बच्चों को इस बात की जानकारी दी जा रही है कि जीवन में तनाव को कम रखने का प्रयास करना चाहिए, तनाव से आदमी आत्महत्या की तरफ बढ़ता है इसलिए जिंदगी जीने के लिए होती है न की आत्महत्या करने के लिए।
अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा काफी संख्या में छात्राए भी मौजूद रही।
बच्चों को इस बात की समझाइए दी गई कि पढ़ाई के दौरान ज्यादा तनाव के चलते मानसिक बीमारियां घर करती हैं। जिसके लिए लोग आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाते हैं आमतौर पर तनाव को कम करने के लिए अच्छे संगति की भी जरूरत है जीवन में अच्छे दोस्त जरूर होने चाहिए साथी लाइफस्टाइल से भी तनाव को कम किया जा सकता है योग और एक्सरसाइज के माध्यम से भी तनाव को कब करने में काफी मदद मिलती है इसलिए जिंदगी जीने के लिए इन सभी चीजों की जरूरत है न कि इसको खत्म करने की।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज जिला एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एक के आबधीया, डॉक्टर आरपी सोनी, डॉक्टर गुर्जर, डॉक्टर शिवेंद्र दुवेदी समेत स्कूल के प्रचायॉ, शिक्षक समेत काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।