छुलहा स्टेशन में ट्रेन स्टॉपेज को लेकर ग्रामीणों ने सौपा पत्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


15  दिन में माँग पूरी करने की रखी बात
अनूपपुर। रेलवे स्टेशन छुलहा में ट्रेनों को स्टापेज को लेकर एक आवेदन पत्र स्टेशन मास्टर को सौपा है। सभी ग्रामवासियों ने ज्ञापन में बताया है है कि रेलवे स्टेशन छुलहा जो कि ग्राम पंचायत सेन्दुरी, खुलहा, बेलिया, नगदहा अमगंवा, मौहरी, पिपरिया (बेला, टाकी) जैसे बड़े पंचायतों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है इन ग्रामों में लगभग 25000 हजार जनसंख्या निवासरत है जो कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भी है जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन छात्र-छात्रायें, किसान, मजदूर, यात्री जैतहरी, पेन्ड्रा, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, भोपाल के लिये यात्रा करते है। कोरोना काल के पहले सभी ट्रेनों का स्टापेज खुलहा स्टेशन में होता था लेकिन कोरोना काल समाप्त होने के बावजूद उन ट्रेनों का स्टापेज स्टेशन में नहीं दिया गया। जिससे ग्रामीणजनों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए, छात्रों को कॉलेजों के लिए, नौकरी पेशा लोगों, व्यापारियों को, प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए भारी समस्याओं का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता हैं जिन ट्रेनों का स्टापेज रोका गया है उनकी जानकारी निम्नानुसार है। जिन ट्रेनों की माँग ग्रामीण कर रहे है उसमें।
1 नर्मदा एक्सप्रेस,18234/18233,रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस
18248/18247,बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस कम पैसेंजर
18236/18235,बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस
18257/18258 बताई जा रही है।
छुलहा स्टेशन में स्टॉपेज को लेकर उक्त मामले को गंभीर समस्या बताया है। छूलहा स्टेशन पर उक्त सभी ट्रेनों का स्टापेज दिलाये जाने की बात कही है। ताकि इस समस्या से लोगों का निदान मिल सके। साथ ही अगर इस समस्या का समाधान 15 दिवस के अंदर नहीं हुआ तो समस्त ग्रामवासी रेल रोको आंदोलन में भाग लेंगे जिसकी समस्त जिम्मेवारी रेलवे प्रशासन की होगी।