न्यायोचित मांग को लेकर पूरे भारतवर्ष में देशव्यापी प्रदर्शन
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में लगभग 100 से अधिक बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों की गरिमामयी, अनुशासित और प्रभावशाली भागीदारी के साथ
संयुक्त प्रदर्शन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ (SBIOA) के क्षेत्रीय सचिव, क्षेत्र–5 शिवपुरी हेमंत उपाध्याय ने बताया कियह प्रदर्शन केवल संख्या का नहीं,
बल्कि संकल्प, प्रतिबद्धता और एकजुटता का जीवंत प्रमाण था। शिवपुरी के बैंककर्मियों ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है किहम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं।हम शांतिपूर्ण लेकिन निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार हैं।
आज की यह सहभागिता सरकार और नीति निर्धारकों को यह बताने के लिए पर्याप्त है कि
बैंककर्मी अब टालमटोल नहीं, ठोस निर्णय चाहते हैं। यदि हमारी जायज मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया,
तो UFBU के आह्वान पर
जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल
और भी अधिक मजबूती के साथ सामने आएगी।
एकजुटता हमारी पहचान है, संघर्ष हमारी ताकत है और जीत हमारा लक्ष्य है।
सभी साथियों को इस ऐतिहासिक और सफल प्रदर्शन के लिए
हार्दिक धन्यवाद एवं अभिनंदन। संघर्ष जारी रहेगा और जीत सुनिश्चित होगी। मेरा संघ मेरी ताक़त है।








