अमरकंटक पास सड़क दुर्घटना में बुढार निवासी पंडित नरेंद्र द्विवेदी का निधन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मोटरसाइकिल चला रहे नीलमण तिवारी गंभीर रूप से घायल

अमरकंटक।श्रवण कुमार उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक से लगभग 8 किलोमीटर दूर शहडोल मार्ग पर जालेश्वर तिराहा के पास मंगलवार 23 दिसंबर 25 दोपहर लगभग 12:30 बजे एक सड़क दुर्घटना में शहडोल जिले के बुढ़ार निवासी नरेंद्र द्विवेदी (37) का निधन हो गया जबकि उनके साथी नीलमणि तिवारी (45) गंभीर रूप से घायल हो गए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलमणि तिवारी एवं नरेंद्र द्विवेदी हीरो होंडा सीडी डॉन मोटरसाइकिल क्रमांक MP 18 MC 0419 से बुढ़ार (शहडोल) से अमरकंटक के अरंडी संगम नर्मदा तट पर कालसर्प योग , त्रिपिंडी श्राद्ध एवं ग्रह दोष पूजा संपन्न कराने आ रहे थे । जालेश्वर तिराहा के समीप तेज रफ्तार के कारण मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय युवक विनायक द्विवेदी एवं आदित्य जायसवाल मौके पर पहुंचे और जन सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत नरेंद्र द्विवेदी को मृत घोषित कर दिया । नीलमणि तिवारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए शहडोल रेफर किया जा रहा है ।

मृतक नरेंद्र द्विवेदी पिता पिंकी द्विवेदी , निवासी हाथी डोल , बुढ़ार (जिला शहडोल) तथा घायल नीलमणि तिवारी पिता रामलखन तिवारी , निवासी बोडरी (शहडोल) बताए गए हैं । दोनों अमरकंटक के अरंडी संगम नर्मदा तट पर नियमित रूप से पूजा-पाठ कराते थे और उनके अनेक यजमान थे ।
घटना की सूचना मिलते ही ब्राह्मण समाज में शोक की लहर दौड़ गई ।
पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा घटना की विवेचना की जा रही है । मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।