अनूपपुर: रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना बना युद्ध का मैदान जिसे रोकने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना बना युद्ध का मैदान जिसे रोकने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि*

अनूपपुर। रामपुर भटूरा खुली खदान परियोजना कांयला स्टार के पास अचानक देखते ही देखत सैकड़ा की संख्या में ट्रांसपोर्टर एवं द्वियो होल्डर लिफ्ट उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई इधर अनुपपुर जिले के बिजनी कोतमा जैतहरी वेंकट नगर अनूपपुर के द्वियों होल्डर और ट्रांसपोर्टरी की जमावड़ा राम जी मिश्रा रिंकू सदस्य जिला पंचायत वार्ड नंबर 7 अगुवाई कर रहे थे तो दूसरी तरफ बुढ़ार शहडोल के तरफ से -रिकी भैया रिकी सरवर जी घंटे – तक बातचीत बातचीत चलती रही इस बीच रामपुर भटूरा खुली खदन

परियोजना प्रभावित क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा क्षेत्र की जनपद संदस्थ चंद्रकुमार तिवारी खाना से पूर्व एसडीएम एवं पूर्व कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री रमेश सिंह राजेश तिवारी ग्रीरामणि अखिलेश त्रिपाठी ललन साहू सत्यनारायण साहू उर्फ़ सत्तू यूनियन कार्यकर्त्ता दोनों भी मौके पर पहुंचे देखते ही देखते लग रहा था विवाद की स्थिति बनेगी बाद में दोनों ग्रुप के बीच पुल का

काम करने के लिए रामपुर खड़ा टीम बैठकर सामंजस्य से शांति में तरीके से दोनों पक्षों का सुना गया वाद में पता चला गाड़ी मालिकों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है वीडियो होल्डर लिफ्ट को भी है समय पर भगतान नहीं कर पा सी हैं जिसके कारण आपसी विवाद बना रहा है जैसे लगा की स्थिति खराब हो सकती है सामाजिक

कार्यकर्ता भूपेश शर्मा ने थाना प्रभारी बाना मलाई श्री जयप्रकाश नारायण शर्मा को तत्काल फोर्स सहित मौके पर पहुंचने के लिए निवेदन किया बाना प्रभारी मैं स्टाफ सहित तत्काल मौके पर पहुंच गए साथ ती एसईसीएल प्रबंधन के टी पांडे साहब एवं महाप्रबंधक संचालक को भी इसकी सूचना दी गई साइबेरिया मैनेजर को संपर्क करने का प्रयास किया गया संपर्क क्षेत्र से बाहर थे लेकिन सो-मुज के साथ आपस में बातचीत के दौरान चार दिन से खड़ी गाड़ियों को तत्काल प्रारंभ किया जाए और तीन दिवस के अंदर सभी लोग कैटाकर बकाया हुआ भुगतान को तरयाल करे अन्यथा नहीं करने

पर उन मालिकों के वीडियो को रामपुर बतला खुली खदान परियाजना में सर्वसम्मत से रोक दी आए‌गी जब तक भुगतान नहीं किया जाएगा अंत में कुछ क्षेत्र के फनकारों का भी मौके पर आगमन हुआ पूरी बातचीत सुनकर का भी अपने स्तर पर उसे निराकरण करने हेतु अपील किया स्थानीय प्रशासन एवं प्रबंधन से अपील की जाती है रामपुर भदूरा खुली खदान परियोजना से प्रभाषित किसानों के आन बान शान को ध्यान में रखते हुए भविष्य में किसी तरह की बता विवाद ना हो की रामपुर खंडा गांव को किसी तरह से बदनाम किया जाए या उद्योग नगरी का संकट आए उत्पन हो।