अमरकंटक में मध्य प्रदेश इको डेवलपमेंट बोर्ड के तत्वाधान में इको-पर्यटन को बढ़ावा देने कार्यक्रम सम्पन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

स्कूली बच्चों का एक दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम शंभूधारा में संपन्

अमरकंटक। श्रवण कुमार उपाध्याय। 

अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज 21 दिसंबर 25 दिन रविवार को वन विभाग के वन परिक्षेत्र कार्यालय अमरकंटक द्वारा मध्य प्रदेश इको डेवलपमेंट बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में इको-पर्यटन के प्रचार-प्रसार एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अमरकंटक के जल प्रपात क्षेत्र शंभूधारा में इको पर्यटन स्थल पर स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ना , जैव विविधता की जानकारी देना तथा इको-पर्यटन के महत्व को समझाना रहा है ।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को शंभूधारा क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता , जल स्रोतों , वन संपदा एवं स्थानीय पर्यावरण संरक्षण के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही विशेषज्ञों द्वारा इको-पर्यटन की अवधारणा , इसके लाभ तथा सतत विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया ।

यह संपूर्ण कार्यक्रम अमरकंटक वन विभाग के वन परिक्षेत्राधिकारी व्ही के श्रीवास्तव एवं उनके स्टाफ के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया । विद्यार्थियों ने प्रकृति भ्रमण , समूह गतिविधियों एवं संवाद सत्रों में उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस दौरान स्वच्छता , जल संरक्षण , प्लास्टिक-मुक्त पर्यटन एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के संदेश भी दिए गए ।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों ने मध्य प्रदेश इको डेवलपमेंट बोर्ड भोपाल एवं वन विभाग की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर वन विभाग का अमला , शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।