
ग्रामीण से राष्ट्रीय स्तर तक के विप्र बंधुओं ने की उपस्थिति
शांति कुटी आश्रम में रहा दो दिवसीय आयोजन कार्यक्रम
अमरकंटक । श्रवण कुमार उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के पावन धरा पर अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष का वार्षिक तृतीय प्रांतीय अधिवेशन 06 एवं 07 दिसंबर 2025 को अमरकंटक स्थित शांति कुटी आश्रम के सत्संग हॉल में श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ । यह आयोजन शहडोल संभाग के कश्मीर कहे जाने वाला महत्वपूर्ण पर्यटन एवं धार्मिक स्थल अमरकंटक की पावन धरा पर पहली बार आयोजित किया गया ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार शर्मा ने बताया कि समिति के गठन के बाद से ही प्रतिवर्ष अधिवेशन भव्य पैमाने पर सम्पन्न होता रहा है । इस बार भी देश के कोने-कोने से ब्राह्मण विप्र बंधु बड़ी संख्या में अमरकंटक पहुंचे और संगठन की एकता व सेवा भाव का संदेश दिया ।
शहडोल संभागीय अध्यक्ष पं. ब्रजेश पांडेय ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री श्री 108 श्री राजराजेश्वर श्रीमंत प्रभाकर नरसिंह राव पेशवा (तुरही स्टेट, चित्रकूट) की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बनाया । राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुभाष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन तथा प्रदेश अध्यक्ष पं. रवि राजन मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश एवं संभाग के पदाधिकारियों ने अधिवेशन की पूरी तैयारी को उत्कृष्ट ढंग से पूरा किया ।
पांडेय जी ने कहा कि यह अधिवेशन संगठनात्मक मजबूती के साथ समाज में एकता, सहयोग और सांस्कृतिक चेतना का भी सशक्त संदेश देकर गया । आयोजन सत्संग हाल में अध्यक्ष के उद्बोधन के दौरान उपस्थित जनसमूह भावविह्वल हो गया । दूरदराज से आए सभी अतिथियों ने अमरकंटक क्षेत्र का भ्रमण कर प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद लिया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे —
संस्थापक पं. सुभाष चतुर्वेदी , राजा अभिषेक दीक्षित , पुनीत तिवारी , पं. सुरेश द्विवेदी , महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मोना थापक , संभाग अध्यक्ष बृजेश पांडेय , शहडोल जिला अध्यक्ष उदयभान शर्मा , महामंत्री महेश शर्मा , नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित धनेश द्विवेदी , युवा एवं महिला विंग के अनेक प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में विप्र भाई-बहन सम्मिलित हुए ।
दो दिवसीय इस अधिवेशन में सांस्कृतिक एवं संगठनात्मक सत्रों के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का संकल्प लिया गया ।








