ठंड में अमरकंटक खूब पहुंच रहे पर्यटक और परिक्रमावासी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक की वादियों का ले रहे भरपूर आनंद

नगर परिषद ने की अनेक जगहों पर अलाव की व्यवस्था

अमरकंटक।  श्रवण कुमार उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी एवं प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर अमरकंटक में इन दिनों सर्दी के मौसम का अलग ही नज़ारा देखने को मिल रहा है । तापमान लगातार नीचे गिर रहा है , वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में ठंडी हवाएँ और घना कोहरा पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है ।

छुट्टियों और वीकेंड का समय होने के कारण अमरकंटक पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । सुबह-सुबह नर्मदा उद्गम स्थल , माई की बगिया , सोनमुडा , कपिलधारा , दुग्धधारा और ग्लास व्यू पॉइंट पर मनोहारी दृश्य देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ भारी संख्या में उमड़ रही है ।

पर्यटकों और तीर्थयात्रियों का कहना है कि अमरकंटक की हरियाली , ऊंची-नीची घाटियाँ और पवित्र वातावरण ठंड के मौसम में मन को सुकून देता है । स्थानीय होटल और रिसॉर्टों में पर्यटकों की भारी बुकिंग देखने को मिल रही है ।

नगर के व्यवसायी श्याम लाल सेन और देवेंद्र जैन का भी कहना है कि इस वर्ष सर्दियाँ जल्दी दस्तक दे चुकी हैं , जिसका सीधा लाभ व्यापारियों को मिल रहा है । शहर में गर्म कपड़ों और चाय-नाश्ते की दुकानों में भी अच्छी रौनक बनी हुई रहती है ।

नगर परिषद अमरकंटक प्रशासन द्वारा भी नगर में साफ-सफाई व ठंड को देखते हुए अलाव की अनेक जगहों पर व्यवस्थाये की गई ताकि तीर्थयात्रियों , परिक्रमा वासियों व पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो ।

अमरकंटक घूमने आए द हितवादा जबलपुर के प्रबंधक मैनेजर बी के सिन्हा और उनके रिलेटिव का कहना था कि अमरकंटक में पर्यटन का बढ़ता यह रुझान स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ क्षेत्र की प्राकृतिक व धार्मिक पहचान को और अधिक मजबूत कर रहा है ।

नगर परिषद अमरकंटक सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया कि ठंड को देखते हुए प्रमुख जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू करा दी गई है तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।