
कांग्रेस विधायक ने ऊर्जा मंत्री पर लगाए आरोप
– शिवपुरी जिले के पोहरी से कांग्रेस कैलाश कुशवाह ने कहा कुछ चिंहित कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है
– कलेक्टर को दिया ज्ञापन, रैली निकालकर विरोध जताया
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी शहर में रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार पर और ऊर्जा मंत्री पर कई आरोप लगाए गए। इस प्रदर्शन के दौरान शिवपुरी जिले के पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिन्होंने शिवपुरी शहर सहित पूरे मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर लगाकर लगाकर उपभोक्ताओं पर बोझ डालने की षड्यंत्र रचा जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री पर लगाए आरोप-
कांग्रेस के पोहरी से विधायक कैलाश कुशवाह ने इस मामले में आरोप लगाया है कि कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश की बिजली वितरण कंपनी द्वारा जानबूझकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि जब उपभोक्ताओं के घरों पर पहले से सही मीटर लगे हुए तो स्मार्ट मीटर की क्या आवश्यकता है। कुछ चिन्हित लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिसमें ऊर्जा मंत्री भी अपना फायदा देख रहे हैं। इस मामले में विधायक कैलाश कुशवाह ने ऊर्जा मंत्री पर और भी कई आरोप लगाए।
विरोध जताकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन-
शिवपुरी में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी में रैली निकाली। शिवपुरी शहर के माधव चौक चौराहे से यह रैली प्रारंभ हुई और कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर यहां पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया और स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया गया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि अगर घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।








