मतदाता सूची पुनरीक्षण में देपालपुर अग्रसर — 46.77% सत्यापन पूर्ण
देपालपुर। संदीप सेन। भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) अभियान के दौरान देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची अद्यतन कार्य उल्लेखनीय गति के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रशासन की सक्रियता और निरंतर निगरानी का परिणाम है कि निर्धारित समयसीमा के मध्य ही कार्य में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की गई है। विधानसभा क्षेत्र की कुल 2,79,705 पंजीकृत मतदाता संख्या में से 23 नवंबर तक 1,30,831 मतदाताओं का सत्यापन पूर्ण हो चुका है, जो 46.77 प्रतिशत उपलब्धि दर्शाता है। अभियान की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार अवकाश के दिन भी अधिकारी पूर्णतः सक्रिय रहे। शाम 6 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रवार प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी, तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे, नायब तहसीलदार नागेंद्र त्रिपाठी, निर्वाचन पर्यवेक्षक प्रशांत त्रिवेदी, जितेंद्र राठौर और नितेश नागर विशेष रूप से उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान संबंधित बीएलओ एवं सुपरवाइजरों से बूथ-वार अद्यतन जानकारी लेकर आगामी लक्ष्य और रणनीतियाँ निर्धारित की गईं। 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले प्रथम 51 बीएलओ को सम्मानित करने की घोषणा करते हुए अधिकारियों ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहन और पारदर्शिता, दोनों ही इस अभियान की प्राथमिकताएँ हैं। इससे क्षेत्र में कार्य संस्कृति और प्रतिस्पर्धात्मक दक्षता दोनों को बढ़ावा मिलेगा। समीक्षा के दौरान 10 नंबर बीएलओ सुपरवाइजर पूनम जायसवाल के कमतर प्रदर्शन पर कड़ा असंतोष दर्ज किया गया। पर्यवेक्षकों ने स्पष्ट कहा कि सुपरवाइजर की भूमिका मात्र समन्वय तक सीमित नहीं, बल्कि प्रत्येक बीएलओ की प्रगति की व्यवस्थित मॉनिटरिंग एवं अनुसरण सुनिश्चित करना है। लेकिन उनकी निगरानी में आने वाले बूथों पर कार्य संतोषजनक न होकर चिंताजनक स्थिति में पाया गया। बूथ क्रमांक 83 पर मात्र 40%, 85 पर 24% और 96 पर केवल 30% सत्यापन की स्थिति रही, जिसे अधिकारियों ने लापरवाही भरा रवैया करार देते हुए शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। इसी बीच अभियान में उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित करते हुए देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के 6 बीएलओ ने शत-प्रतिशत मतदाता सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया है। इनमें— भाग संख्या 10 जलोदिया ज्ञान के साकिर पटेल, भाग संख्या 64 खड़ोतिया के धर्मेंद्र चौहान, भाग संख्या 270 खाटेडिया सारंग की ममता जायसवाल, भाग संख्या 105 पालड़ी के विजेंद्र राठौर तथा भाग संख्या 20 गौतमपुरा की सबाना अब्बशी—ने उल्लेखनीय प्रदर्शन से पूरी विधानसभा में प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। अधिकारियों ने इन बीएलओ की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत कार्यकुशलता बल्कि क्षेत्रीय जागरूकता और प्रशासनिक समन्वय का आदर्श मॉडल है। शेष बीएलओ को भी निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी निष्ठा, तत्परता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची अद्यतन लोकतांत्रिक व्यवस्था की सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, इसलिए इस अभियान में शिथिलता या लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। आगामी दिनों में कार्य की गति और तेज करने तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए क्षेत्रवार फॉलो-अप, प्रदर्शन-आधारित समीक्षा और नियमित मॉनिटरिंग को और सख्ती से लागू किया जाएगा।
संलग्न चित्र:-








