ग्राम मेंढकवास के पास सड़क हादसा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, एक घायल

देपालपुर। संदीप सेन।  ग्राम मेंढकवास के समीप शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार विकास (उम्र लगभग 30 वर्ष) निवासी भेरूगढ़, उज्जैन अपने घर से अरोदाकोट गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। ग्राम मेंढकवास के पास अचानक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के दौरान बाइक पर उसके साथ देपालपुर निवासी मोईन पिता शहीद (उम्र 16 वर्ष) भी सवार था, जिसने कथित तौर पर गौतमपुरा से लिफ्ट ली थी। हादसे में मोईन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के पायलट बबलू राठौर एवं डॉक्टर गोकुल गौड़ मौके पर पहुंचे और घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए देपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे बाद में गंभीर अवस्था को देखते हुए इंदौर के एमवाई अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी वाहन की तलाश की जा रही है।