शत-प्रतिशत मतदाता सत्यापन में देपालपुर ने रचा इतिहास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बीएलओ मोनिका सोलंकी ने 654 में 654 मतदाताओं का सत्यापन कर स्थापित किया नया रिकॉर्ड

देपालपुर। संदीप सेन।। निर्वाचन आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर)–2025-26 के अंतर्गत मतदाता सूची के शुद्धिकरण और सत्यापन कार्य में देपालपुर क्षेत्र ने एक बार फिर उत्कृष्टता का परिचय दिया है। मतदान केंद्र क्रमांक 111—प्राथमिक विद्यालय गिरोड़ा की बीएलओ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मोनिका सोलंकी ने कुल 654 में से 654 मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कर अपने कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी और जवाबदेह कार्यशैली का शानदार प्रदर्शन किया है। यह अभूतपूर्व उपलब्धि 21 नवंबर 2025, शुक्रवार, दोपहर 4:00 बजे पूर्ण की गई। सत्यापन कार्य को समयसीमा के भीतर, पूर्ण पारदर्शिता और फील्ड विजिट के साथ पूरा करने पर निर्वाचन विभाग द्वारा उनकी सराहना की गई। सम्मान समारोह में एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी, तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक प्रशांत त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से मोनिका सोलंकी को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती में बीएलओ की भूमिका अत्यंत निर्णायक होती है, और समयबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करना न केवल कर्तव्यनिष्ठा का परिचायक है बल्कि अन्य बीएलओ के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। अधिकारियों ने आगे कहा कि मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ना, गलत प्रविष्टियों को सुधारना, स्थानांतरण एवं देहांत प्रविष्टियों का निराकरण अत्यंत संवेदनशील प्रक्रिया है। ऐसे में गिरोड़ा क्षेत्र में बीएलओ द्वारा किया गया यह दायित्वपूर्ण कार्य उत्कृष्ट कार्यकुशलता का प्रत्यक्ष उदाहरण है। स्थानीय ग्रामीणों एवं सामाजिक संगठनों ने भी मोनिका सोलंकी के जनसंपर्क और सेवा भाव की सराहना की। जानकारी के अनुसार उन्होंने घर-घर पहुँचकर व्यक्तिगत सत्यापन किया, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रह जाए। निर्वाचन विभाग ने विश्वास जताया है कि देपालपुर क्षेत्र में स्थापित यह मानदंड आगामी चुनावों के दौरान निष्पक्ष मतदान व्यवस्था और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।