मतदाता सूची अद्यतन पर प्रशासन सख़्त — देपालपुर में 19.52% सत्यापन पूरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

एसडीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की 288 बीएलओ की कार्यप्रगति की मॉनिटरिंग

देपालपुर। संदीप सेन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) कार्यक्रम के तहत देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची अद्यतन कार्य तेजी से जारी है। मतदाता सूची को सटीक और त्रुटिरहित बनाए रखने के उद्देश्य से सभी 288 मतदान केंद्रों पर तैनात 288 बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाताओं के नाम, पते और आयु संबंधी अभिलेखों का सत्यापन सुनिश्चित कर रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,79,705 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से गुरुवार 20 नवम्बर तक 54,602 मतदाताओं का सत्यापन पूर्ण किया जा चुका है, जो कुल मतदाता संख्या का 19.52 प्रतिशत है। सत्यापन के दौरान नए मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है, मृतक एवं स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं तथा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को संशोधित किया जा रहा है, जिससे मतदाता सूची पूरी तरह अद्यतन एवं प्रामाणिक बन सके। गुरुवार शाम 6:00 बजे देपालपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 203 के एस.आई.आर. कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई, जिसमें एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी, तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे और निर्वाचन पर्यवेक्षक प्रशांत त्रिवेदी मौजूद रहे। बैठक में सभी 32 बीएलओ सुपरवाइजर शामिल हुए और प्रत्येक मतदान केंद्र की प्रगति रिपोर्ट विस्तृत रूप से प्रस्तुत की गई। अधिकारियों ने बीएलओ की फील्ड विज़िट, फॉर्म मिलान प्रक्रिया, पुनः संपर्क प्रोटोकॉल और सत्यापन प्रतिशत पर केंद्रवार जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन की प्रगति अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है, इसलिए इसे त्रुटिरहित बनाने के लिए बीएलओ पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करें। बैठक में यह भी कहा गया कि जिन क्षेत्रों में सत्यापन की प्रगति धीमी है वहां विशेष फोकस के साथ अभियान को तेज किया जाए और मतदाताओं के घर अनुपलब्ध मिलने की स्थिति में सूचना पत्र चस्पा कर दोबारा संपर्क अनिवार्य रूप से किया जाए। अधिकारियों ने नागरिकों से भी अपील की कि बीएलओ के घर आने पर सही जानकारी व दस्तावेज उपलब्ध कराकर सहयोग दें, ताकि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य समय सीमा में प्रभावी रूप से पूरा किया जा सके।