कुत्ते की चपेट में आया नन्हा बच्चा, परिजनों की सूझबूझ से बची जान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक जैन मंदिर स्थित परिसर अंदर का है मामला

अमरकंटक।  श्रवण कुमार उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित जैन मंदिर धर्मशाला कैंपस में जैन परिवार का बच्चा खेल रहा था । बच्चे का नाम अग्रिम (गन्नू) जैन उम्र लगभग ढाई से तीन वर्ष का बताया गया । बच्चे के पिता अनुज जैन जिन्होंने बताया कि हमारा बच्चा रोज की तरह घर से बाहर कैंपस में नन्हा बच्चा अग्रिम (ग़न्नू) खेल रहा था तभी उस पर अचानक घूम रहे एक कुत्ते ने हमला कर दिया । उसकी चीख पुकार सुन कर परिवार के लोग दौड़े । तब तक कुत्ते ने बच्चे को सिर पर , गला पर , कमर , हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों पर घायल कर दिया था । सिर पर दो से तीन टांके भी लगे हैं । परिजनों ने बिना देर किए बच्चे को इलाज के लिए पेंड्रा रोड स्थित अस्पताल पहुँचाया , जहाँ डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार कर बच्चे की स्थिति को स्थिर बताया । कई जगह गहरी खरोंच और घाव हैं , लेकिन बच्चा अब खतरे से बाहर बताया गया है । यह घटना दोपहर लगभग बारह बजे की बताई जा रही है । परिवार के लोग चिंतित है कि परिसर व रास्ते में अनेक आवारा कुत्ते रोड में घूमते रहते है , इन पर प्रशासन संज्ञान लेते हुए ध्यान दे ताकि भविष्य में अन्य परिवार के बच्चों पर ऐसा खतरा न मंडराए । अगर बच्चे को थोड़ा देर तक कोई न देख पाता तो वह जीवन से हाथ धो डालता ।