पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के 11वी वाणिज्य संकाय में मेरिट आधार पर सीधा प्रवेश
अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में कक्षा ग्यारहवीं के वाणिज्य संकाय में रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु बिना किसी परीक्षा के मेरिट आधार पर सीधा प्रवेश दिया जाएगा । विद्यालय प्राचार्य आशीष शुक्ला ने बताया कि इस सीधे प्रवेश की प्रक्रिया में अंतिम दिवस 10 अगस्त को बढ़ा कर 20 अगस्त 2025 कर दिया गया है । अब इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन फार्म आमंत्रित किए जा रहे हैं । जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस बिना परीक्षा की सीधी प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होना चाहते हैं वह नियत तिथि 20 अगस्त तक विद्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं । प्रक्रिया को बहुत ही सामान्य एवं सरल रखा गया है ताकि सभी उम्मीदवार सहजता एवं सरलता से इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे ।
इसमें शामिल होने हेतु आपको केवल एक फॉर्म भरना है जिसमें आपको पिछले शैक्षणिक सत्र संबंधित जानकारियां भरनी होगी तत्पश्चात फॉर्म को सीधे विद्यालय के कार्यालय में जाकर जमा करना होगा उसके बाद विद्यालय के द्वारा मेरिट क्रम में चयन सूची जारी कर चयनित छात्र-छात्राओं की सूची जारी की जाएगी ।
*आवेदन के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेज़*
१.जन्म प्रमाण पत्र
२.जाति प्रमाण पत्र
३.कक्षा 10वीं की अंकसूची।
नीचे दी गई लिंक से आवेदन पत्र डाउनलोड जाकर कर सकते है ।
https://drive.google.com/file/d/1KL3kq3AI4BdEUm9q8wbq_2Vaf57NMsWr/view?usp=drive_linkhttps://drive.google.com/file/d/1KL3kq3AI4BdEUm9q8wbq_2Vaf57NMsWr/view?usp=drive_link