शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद शर्मा तथा जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अमित भार्गव के संरक्षण में गुरु पूर्णिमा का महोत्सव निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भोपाल से माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी विद्यार्थियों को दिखाया गया। इसके बाद महाविद्यालयीन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम सरस्वती वंदना का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद शर्मा जी तथा जन भागीदारी अध्यक्ष श्री अमित भार्गव ने आमंत्रित गुरुजनों डॉ एम एस द्विवेदी, डॉ अनीता जैन तथा डॉ मधुलता जैन को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में गुरु -शिष्य परंपरा पर विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की । प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा रौनक शर्मा प्रथम, अक्षरा मिश्रा द्वितीय ,तथा शंकर दयाल जाटव तृतीय स्थान पर रहे ।प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को ट्राफी तथा प्रमाण पत्र तथा शेष सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कार किया गया कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के डॉ गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन भारतीय ज्ञान परंपरा के संयोजक प्रो जे पी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ ममता रानी, डॉ हरीश अम्ब, डॉ राकेश शाक्य , डॉ प्रमोद चिडार, प्रो राघवेंद्र गर्ग , डॉ शिवानी राय , प्रो वीरेंद्र कौशल , प्रो दिग्विजय सिंह सिकरवार प्रो जितेंद्र तोमर ,डॉ जितेंद्र गौतम तथा महाविद्यालय के सभी स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
