अमरकंटक रामघाट में डूबने से भजन गायक की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक में गुरुपूर्णिमा पर हुआ हादसा

अमरकंटक। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अमरकंटक में स्थित पवित्र नर्मदा नदी के रामघाट में गुरुवार को एक अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना घटी। स्नान के दौरान भजन गायक श्री राज भदौरिया , उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बालनपुर, थाना बालनपुर, जिला भिंड की नदी में डूबने से दुखदमौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राज भदौरिया अपने बड़े भाई अर्जुन भदौरिया और जीजा के साथ गुरुपूर्णिमा के मौके पर स्नान हेतु रामघाट पहुंचे थे। स्नान करते हुए राज और अर्जुन तैरते-तैरते नदी के बीच में बने फव्वारे तक पहुंच गए। इसी दौरान राज का पैर फव्वारे में लगी रेलिंग में फंस गया, जिससे वह अचानक पानी में डूबने लगा।

साथ आए स्वजन और अन्य स्नानार्थियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, परंतु वह काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकल सका। जैसे ही घटना की जानकारी आसपास मौजूद लोगों को हुई, स्थानीय निवासी कृष्णा पाल चौहान ने तत्परता दिखाते हुए राज को बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राज को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 22/25 बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार राज भदौरिया अमरकंटक स्थित एक आश्रम के शिष्य थे। वह भजन और संगीत का एक उभरता हुआ गायक थे तथा आश्रम में रहकर अध्ययन भी कर रहा थे। उनका व्यवहार विनम्र और अध्यात्म के प्रति समर्पित बताया गया है।
इस अप्रत्याशित हादसे से अमरकंटक क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर जब हजारों श्रद्धालु आस्था के भाव से घाट पर उपस्थित थे यह घटना सभी को स्तब्ध कर गई।