उमरिया। डी के यादव। जिले की सीमा पर स्थित पावन तीर्थस्थल अमोल खोह, जिसे अमलेश्वर धाम (अमोल आश्रम) के नाम से जाना जाता है, में आज दिनांक 10 जुलाई 2025 (गुरुवार) को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी,सुबह से ही श्रद्धालुओं ने लक्ष्मण कुंड में स्नान कर भगवान शंकर के ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। कैलाश गुफा की परिक्रमा कर, हनुमान धारा, गया जी और झरना स्थल का दर्शन कर भक्तों ने पुण्य लाभ अर्जित किया,इस पावन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय पंचदश नाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्री श्री 108 श्री भगत गिरी (बच्चू महाराज) जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ,प्रथम आरती पूजन संत रतन गिरी जी महाराज, जो महाराज जी के प्रमुख शिष्य हैं, द्वारा किया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना में भाग लिया,विशेष रूप से कार्यक्रम में बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह (लल्लू भैया) अपने पूरे परिवार सहित उपस्थित रहे और उन्होंने भी महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त कर पूजा में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान महाराज जी ने अपनी अमृतमयी वाणी से जन-कल्याण और विश्व-शांति के लिए मंगलकामनाएं देते हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।
अखंड रामायण पाठ, कीर्तन, और हवन-यज्ञ जैसे धार्मिक अनुष्ठान पूरे श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुए। अंत में कन्या भोज और ब्राह्मण भोज के पश्चात विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया,श्रद्धालुओं का आवागमन बुधवार से ही प्रारंभ हो गया था, और पूरे आयोजन के दौरान माहौल भक्ति और अध्यात्म से सराबोर रहा।
