दान करें रक्त, बनें देशभक्त अभियान के अंतर्गत 22 यूनिट रक्तदान किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रक्तदान शिविर का आयोजन सेवा भारती युवा आयाम द्वारा रखा गया था

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में सेवा भारती युवा आयाम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान का नाम दान करें रक्त, बनें देशभक्त अभियान रखा गया। इसमें 22 यूनिट रक्तदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथ डॉक्टर हरि प्रसाद जैन एवं वयोवृद्ध सदस्य श्री एचडी गुप्ता ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के दौरान सेवा भारती के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। सेवा भारती युवा आयाम द्वारा दान करें रक्त, बनें देशभक्त अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सेवा भारती जिला अध्यक्ष ओम बंसल ने इस अभियान का नाम दान करें रक्त, बनें देशभक्त रखने का कारण बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है, मां भारती को सशक्त करने के लिए पूरे देश में रक्त दान का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सेवा भारती शिवपुरी के युवा आयाम ने सभी लोगों से रक्तदान की अपील की और सफलतापूर्वक 22 यूनिट रक्तदान हुआ।
युवाआयाम के संयोजक नमन विरमानी एवं सह संयोजक चिरायू भुगरा ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में सेवा भारती कार्यालय, बड़ा पुल , कमलागंज शिवपुरी पर यह शिविर रखा गया। इस दौरान बडी संख्या में जनसामान्य ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। रक्तदान अभियान में मातृ शक्ति ने बढ चढ कर भाग लिया और रक्त दान करके देशभक्ति का परिचय देते हुए मां भारती को सशक्त बनाने में अपना योगदान दिया।