शिवपुरी में 25 मई की शाम , 5 दीप देश के नाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सेना के प्रति सम्मान और राष्ट्र के प्रति एकजुटता का आव्हान

– ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं, भारत की नारी शक्ति की रक्षा और सम्मान है

– बहादुर सेना के प्रति सम्मान व पहलगाम के शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य के सम्मान में शिवपुरी ज़िला मुख्यालय एवं सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों मे 25 मई को भारत माता की आरती, अपने घर पर तिरंगा एवं 5 दीपक शाम के समय घर के बाहर लगाकर सेना का अभिनंदन करने का आव्हान महिला समन्वय मातृशक्ति संगठन शिवपुरी द्वारा किया गया है। 25 मई की शाम एक साथ सभी राष्ट्र प्रेमीजन द्वारा अपनी बहादुर सेना के प्रति अपना सम्मान प्रकट करने तथा पहलगाम के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि हेतु एैसा अनूठा आयोजन किया जाना तय किया गया है । महिला समन्वय शिवपुरी की संयोजिका श्रीमती सुषमा पांडे , श्रीमती किरण उप्पल, श्रीमती पिंकी गोस्वामी, श्रीमती विभा रघुवंशी आदि ने शिवपुरी ज़िले की समस्त मातृशक्ति से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सभी अपने आसपास परिवारों में भी दीपक लगाने का आग्रह करें ताकि सँपूर्ण नागरिकों द्वारा सेना के प्रति सम्मान और राष्ट्र के प्रति हम सब की एकजुटता के प्रकाश से हमारा क्षेत्र आलोकित हो।