अनूपपुर: शासकीय तुलसी महाविद्यालय में दो दिवसीय नैक पीयर टीम का विजिट हुआ संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शासकीय तुलसी महाविद्यालय में दो दिवसीय नैक पीयर टीम विजिट हुआ संपन्न

महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों का किया गया मूल्यांकन, जल्द होगी ग्रेडिंग की घोषणा
अनूपपुर। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में दो दिवसीय नैक पीयर टीम का विज़िट संपन्न हो गया। यह विजिट दिनांक 30 और 31 जनवरी 2025 को हुआ। नैक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की एक स्वायत्त संस्था है जो उच्च शिक्षण संस्थानों के गुणवत्ता मानकों का मूल्यांकन करता है और मूल्यांकन के पश्चात ग्रेडिंग प्रदान करने का कार्य करती है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना द्वारा अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रथम दिवस महाविद्यालय के प्राचार्य, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं सभी विभागों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गई इसके उपरांत पीयर टीम ने सभी विभागों का दौरा कर उनके विभागों में होने वाले गतिविधियों और गुणवत्ता मानकों की जांच किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ, अशैक्षणिक स्टाफ, विभिन्न समितियों एवं प्रकोष्ठों तथा सभी हितधारकों जैसे विद्यार्थियों, पूर्व छात्रों एवं अभिभावकों से अलग-अलग मीटिंग्स आयोजित किए। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। द्वितीय दिवस पर भी पीयर टीम ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ और लेखाशाखा एवं स्थापना शाखा के साथ विभिन्न प्रकोष्ठों जैसे परीक्षा शाखा, प्लेसमेंट प्रकोष्ठ आदि का भ्रमण किया और उनके गुणवत्ता की जांच किया। इसके उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद सफलतापूर्वक दौरा संपन्न हुआ। प्राचार्य महोदय ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शित किया।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u