दबंगों ने देर रात किया लहूलुहान, पीड़ित शहडोल रेफेर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले के में से मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम समरकोईनी के नेउसी गांव में लोकल दबंगों ने पूरन लाल पिता स्व.परागू चौधरी उम्र 52 वर्ष को देर रात लाठी-डंडों से जमकर पीटा है,और लहूलुहान हालत में वही घटना स्थल पर फेंक कर फरार हो गए है,इस बात की भनक परिवार वालों को तब लगी,जब सुबह गांव वालों ने आकर उन्हें बताया।घटना की जानकारी पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में मानपुर अस्पताल ले गए है।सोमवार की रात हुई इस घटना के बाद से ही पीड़ित पूरन लाल चौधरी ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा है।बताया जाता है कि हालत गम्भीर होने की वजह से पीड़ित को मानपुर अस्पताल से शहडोल अस्पताल रेफेर कर दिया गया है,जहाँ फिलहाल घायल इलाजरत है।सूत्रों की माने तो देर रात पीड़ित किसी स्थानीय ग्रामीण के साथ घर से 6 किमी दूर ग्राम समरकोईनी के नेउसी गांव गया था,इसी दौरान रात 11 बजे दबंगों ने सुनसान क्षेत्र में मारपीट की घटना कारित कर पीड़ित को लहूलुहान किया है।इस मामले में मानपुर पुलिस पीड़ित से शिकायत ली है और ज़रूरी कार्यवाही कर रही है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u