गर्भबती महिलाओं अब कर सकेगी ऑन लाइन सोनोग्राफी की बुकिंग
जिला अस्पताल में सुरू हुआ ई पंजीयन
अनूपपुर। जिला अस्पताल की भीड भाड़ से बचने के लिए अब 4 से 5 माह में होने वाली सोनोग्राफी के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब आपको ई पंजीयन के माध्यम से सोनोग्राफी करा सकेंगे। इसके लिए आपको 500 रुपए देने होगे मगर सरकार आपके खाते में वह रकम वापस कर देगी।
9 अगस्त से जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए अब सरकार के द्वारा ई पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी सेंटर में होने वाली भीड़ से बचाने के किया जा रहा है। ताकि गर्भवती महिलाओं को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
जिला अस्पताल की सिविल सर्जन एसबी अवधिया के द्वारा इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि 9 अगस्त से जिला अस्पताल में ही सोनोग्राफी सेंटर में होने वाली भीड़ से बचने के लिए निजी सेंटर में नि शुल्क विस्तारित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान epmsms के तहत गर्भबती महिलाओं के प्रसव पूर्व नि शुक्ल जांच के आलावा हाई रिस्क महिलाओं को तीन अतिरिक्त प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को महिला विशेषज्ञ द्वारा परिक्षण के साथ नि शुक्ल सोनोग्राफी, निजी और शासकीय अस्पताल में होगा ईतना ही नही आने जाने के लिए परिवहन भी उपलब्ध कराई जाएगी। पहले दिन ही लगभग 32 पेसेंट को निजी सोनोग्राफी में भेजा गया।








