बाजार बंद में सभी दुकानदारो का मिला समर्थन
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में बन रहे फ्लाई ओवर को लेकर आज 1 दिन का बाजार बंद सफल दिखाई दिया। सभी दुकानदारों ने अपनी स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर बाजार बंद में सहयोग प्रदान किया गया । व्यापारियों के द्वारा इस बाजार बंद का मुख्य उद्देश्य फ्लाई ओवर के बंद पड़े निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा। बाजार बंद के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी जिला प्रशासन के द्वारा किए गए थे। जिसके चलते चौराहों पर पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी देते नजर आए।
गुरुवार की सुबह से ही मुख्य बाजार समेत शंकर मंदिर चौक, बस स्टैंड, आदर्श मार्ग, स्टेशन चौक समेत हनुमान मंदिर तिराहे के सभी दुकानदारों के अलावा होटल संचालक और रेस्टोरेंट के द्वारा भी अपनी दुकान बंद कर बाजार बंद में अपना समर्थन दिया।
आधे अधूरे फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर नगरवासी और व्यापारी वर्ग में काफी रोश देखने को मिल रहा था बीते कुछ दिनों से लगातार नगर के नागरिक फ्लाई ओवर के बंद पड़े निर्माण कार्य को तेजी से करने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे थे जिसके लिए आम जनमानस के सहयोग से आज एक दिन के लिए संपूर्ण रूप से दुकानदारों के द्वारा अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा गया।
दूकानदारों के द्वारा दुकान बंद का विरोध इस बात को दर्शाता है कि कहीं न कहीं विकास कार्य में अवरोध डालने का काम किया जा रहा है जिसके चलते लगातार निर्माण कार्य की समय सीमा बढ़ती जा रही है। समय सीमा बढ़ने के चलते जिला मुख्यालय दो भागों में बट गया। चंद कदमों की दूरी किलोमीटर में बदल गई।
जिसका सीधा नुकसान दुकानदारों और रोजमर्रा के कामों के लिए बाजार पहुंच रहे लोगों का हुआ।
जिला ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के द्वारा सभी दुकानदारों से चर्चा कर इस बाजार बंद का आह्वान किया गया। जिसमें सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया, हालांकि दवा व्यापारी संघ ने सुबह 12:00 तक की बंद में सहयोग दिया। इसके अलावा पान दुकान व चाय की दुकान भी कई जगह खुली रही ताकि किसी भी राहगीर को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
लंबे अरसे के बाद नगरवासी फिर से एकजुट नजर आए जहां पर सभी लोगों ने एक साथ विकास के मुद्दे पर अपनी सहमति प्रदान की। यह विरोध प्रदर्शन पूरे तरीके से गैर राजनीतिक बताया गया। जहां पर बिना किसी नेताओं के सहयोग के इस बाजार बंद का सफल आयोजन संभव हुआ। किसी भी तरह की आपात स्थिति के निपटने के लिए पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर पुलिस पुलिस कर्मियों तैनाती भी की गई ताकि कोई भी घटना पर तुरंत अंकुश लगाया जा सके। हालांकि व्यापारिक संघ के द्वारा पहले ही दुकानदारों को शांतिपूर्ण तरीके से बाजार बंद रखने की बात कही गई थी।
आमतौर पर यह कम देखने को मिलता है कि बाजार बंद होने की स्थिति में कई बार कई आप्रिय घटनाएं भी घटती हैं लेकिन जिला मुख्यालय में ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर हुए बाजार बंद में सभी ने अपना सहयोग देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में भी अपना सहयोग प्रदान किया।
अनूपपुर जंक्शन होने के कारण इसका सबसे ज्यादा असर उन मुसाफिरों पर पड़ा जो ट्रेन पकड़ने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे हुए थे बाकी दिनों की अपेक्षा आज बाजार बंद होने से यात्रियों को खाने-पीने की चीजों से जरूर जूझना पड़ा है।