उमरिया पुलिस ने गुजरात से आरोपी को किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पीड़िता को धमकाकर उसका प्राइवेट वीडियो बनाकर वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से पकडने में उमरिया पुलिस को मिली सफलता

उमरिया। देव लाल सिंह।  बीते 13 मई को फरियादिया काजल (परिवर्तित नाम) उम्र 25 साल निवासी इंदवार ने थाना इंदवार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीड़िता काजल दिनांक 01.12.2023 को इंस्टाग्राम चला रही थी तभी उसके पास आदर्श जैसवाल निवासी नैनी (उ.प्र.) नाम के लडके की फॉले रिक्वेस्ट आई जिसे काजल नें एक्सेप्ट कर ली और कुछ दिन दोनो की इंस्टाग्राम पर मैसेज के माध्यम से थोड़ी बहुत बात हुई । इसके पश्चात आदर्श जैसवाल नें काजल का Whatsapp नंबर कही से प्राप्त कर उसे मैसेज करना शुरू कर दिया । इसी दौरान आदर्श जैसवाल द्वारा काजल की फोटो को गलत तरीके से एडिट कर उसे भेजा और कहा कि मुझे Whatsapp पर वीडियो कॉल करो और जैसा में कहता हूं वैसा करने नही तो तुम्हारी यही फोटो में हर जगह वायरल कर दूंगा । फिर वीडियो कॉल के दौरान आदर्श जैसवाल द्वारा काजल का प्राईवेट वीडियो बना लिया गया फिर मैने डर के कारण अपना फोन बंद कर लिया साथ ही आदर्श जैसवाल का Block कर दिया । फिर आदर्श जैसवाल काजल को दूसरे नंबर से कॉल किया और बोला कि तुमने मुझे Block क्यो कर दिया है मुझे Unblock करो और मुझसे बात करो नही तो तुम्हारी वीडियो बायरल कर दूंगा साथ ही तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा । फरियादिया काजल द्वारा आदर्श जैसवाल की बातो से डरकर सारी बात अपने पिता को बताई और थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर आरोपी आदर्श जैसवाल के विरूद्ध धारा 354(C), 354(D)(2), 506 ipc, 66(C), 66(E), 67, 67A आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर थाना प्रभारी नौरोजाबाद निरीक्षक अरूणा द्विवेदी द्वारा विवेचना में लिया गया । (आईटी एक्ट की विवेचना निरीक्षक द्वारा की जाने के कारण)
पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा महिला संबंधी अपराध होने एवं मामले की गंभीरता को देखते हुये विवेचना अधिकारी एवं चौकी अमरपुर प्रभारी को (मामला चौकी अमरपुर क्षेत्र का होने से) तत्काल पुलिस टीम तैयार कर आरोपी की पतारसी हेतु उसके निवास स्थान नैनी (उ.प्र.) भेजने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस टीम द्वारा नैनी (उ.प्र.) में आरोपी की पता तलाश के हरसंभव प्रयास किये पंरतु आरोपी का कोई पता नही चल सका, पुलिस टीम द्वारा पता तलाश के प्रयास जारी रखे गये इसी दौरान आरोपी के देरोल (गुजरात) में होने के तकनीकी साक्ष्य प्राप्त हुये जिस पर पुलिस टीम को तत्काल देरोल (गुजरात) रवाना किया गया। टीम द्वारा देरोल (गुजरात) में काफी मेहनत कर आरोपी की पता तलाश की जाकर उसको अभिरक्षा में लेकर उमरिया लाया गया । आरोपी के विरूद्ध अग्रिम विधिसंगत कार्यवाही की गई है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u