अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बम्हनी गांव में बुधवार की रात अपने ही घर की छत में काम कर रहे एक 50 वर्षीय वृद्ध की गांव से निकली बिजली तार से करंट लगने से जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मौत हो गई वहीं 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है,ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा गुरुवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतक मृतक के शव का ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने के साथ कार्यवाही प्रारंभ की।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 25 किलोमीटर दूर स्थित बम्हनी गांव में बम्हनी से छिल्पा जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे निवास रत 50 वर्षीय रामविनोद पटेल पिता प्रीतम पटेल जो अपने घर के छज्जे को तोड़वाने का काम गांव के ही मिस्त्री प्रवीण पिता बोधराम पटेल 30 वर्ष के साथ मिलकर ड्रिल मशीन के माध्यम से काम कर रहे थे तभी बुधवार की रात 10:30 बजे के लगभग काम करते समय बम्हनी से छिल्पा की ओर गयी 11 के,व्ही,बिजली लाइन जिसमे प्लास्टिक कवर लगा था के बीच में कवर ना होने पर करंट लगने से मित्री पवीण पटेल घायल हुआ जिसे बचाने के लिए दौड़े रामविनोद पटेल के हाथ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में करंट लगने एवं करंट के झटके से छत से नीचे जमीन पर गिरने पर गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हे निजी वाहन से देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर ड्यूटी डॉक्टर एम,डी,औजेर से परीक्षण कराया गया जिस पर परीक्षण दौरान डॉक्टर ने रामविनोद पटेल की जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत होना बताते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस को दी वही करंट लगने से 30 वर्षीय प्रवीण पटेल पिता बोधराम पटेल गंभीर रूप से घायल स्थिति में जिला चिकित्सालय में उपचाररत है गम्भीर रुप से घायल का बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है घटना की जानकारी पर मध्यप्रदेश शासन की पूर्व एवं अनूपपुर विधानसभा विधायक मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं उनके निज सहायक महेश साहू में गहरा दुख व्यक्त किया है।