कर्मचारियां को ऊर्जा कीर्ति के सम्मान मे भेंट की गई स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र
अनूपपुर। बिजली वितरण के काम में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विद्युत विभाग के कर्मचारियों के अथक समर्पण और सेवा पर आभार व्यक्त करने के लिए 4 मार्च को सहायक अभियंता कार्यालय परिसर मे जिला स्तरीय आयोजन कर लाइनमेन दिवस मनाया गया। जिसमे जिले भर के 26 सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा वर्तमान मे कार्यरत 32 कर्मचारियों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशेष उल्लेखनीय है कि लाइनमेन दिवस पर प्रदेश की पहली महिला लाइन कर्मचारी श्रीमती शांति सिंह को भी सेवानिवृत्ति उपरांत सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुये म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. जबलपुर के प्रधंक निदेशक अनय द्विवेदी के संदेश का वाचन करते हुये सुरक्षा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विभाग के अधीक्षण अभियंता जीपी गोस्वामी ने कहा कि लाइनमेन दिवस राष्ट्र को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने में उनकी बहुमूल्य् भूमिका का एक प्रमाण है। लाइनमेन बिजली आपूर्ति की त्वरित बहाली, पॉवर लाइनों की मरम्मत और रखरखाव, कटे हुए तारों, बिजली पाने में असमर्थतता और नए कनेक्शन प्रदान करने आदि के लिए आपातकालीन कॉलों पर समय पर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं साथ ही विद्युत विभाग को वर्तमान मे परिपक्वता तक पहुंचाने मे सेवानिवृत्त लाइन कर्मचारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसे भुलाया नही जा सकता। लाइनमेनों के अपरिहार्य योगदान का सम्मान करने के लिए विद्युत विभाग 4 मार्च को लाइनमेन दिवस मनाते हुये बहुत गर्व महसूस करता है। साथ मिलकर हम इन अग्रिम पंक्ति के नायकों के समर्पण और इनके लचीलेपन का जश्न मनाने के लिए एकजुट हैं, जो हमारे देश, प्रदेश के बिजली संबंधी बुनियादी ढांचे के निर्बाध कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करते हुये कार्यरत हैं। सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता प्रगति और समृद्धि की भावना का प्रतीक है, जिससे लाइनमेन दिवस भारत के उज्जवल भविष्य की यात्रा को सशक्त बनाने में उनकी अमूल्य भूमिका का एक प्रमाण है वही सहायक अभियंता अनूपपुर जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि हम दृढ़ता से मानते हैं कि लाइनमेन द्वारा किए गए समर्पित प्रयास न केवल उनके क्षेत्र से, बल्कि ग्राहकों से भी प्रशंसा और सराहना के पात्र हैं। यह सर्वोपरि है कि हम इन अग्रिम पंक्ति के कर्मियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करें, जो हमारे समुदायों की सेवा करते हैं। लाइनमेन लोगों के घर में चौबीस घंटे रोशनी रहे, इसके लिए यह अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। बारिश हो या गर्मी या फिर आंधी आए, यह अपने काम में डटे रहते हैं। कई बार जरा सी चूक उनके जीवन को भी संकट में डाल देती है या फिर जिंदगी भर के लिए अपाहिज बना देती है। विद्युत विभाग की ओर से सभी लाइन कर्मचारियों को लाइनमेन की दिवस की शुभकामनाओं के साथ लाइन पर काम करने के दौरान पूर्ण सुरक्षा उपकरण एवं सतर्कता से कार्य करने का अनुरोध करता हूं। कार्यक्रम मे अधीक्षण अभियंता जीपी गोस्वामी, कार्यपालन अभियंता प्रवर्तन सुजीत कुमार, सहायक अभियंता अनूपपुर जितेन्द्र कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता कोतमा राहुल श्रीवास्तव, कनिष्ठ अभियंता जैतहरी आरके गुप्ता, बिजुरी आरएस त्रिपाठी, अनूपपुर शहर मनीष जोशी, अनूपपुर ग्रामीण सुनील पटेल, कोतमा खीरसागर पटेल, एसओ अशोक श्रीवास्तव समेत जिले भर के 100 से अधिक लाइन कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे सभी अतिथियों के स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का संयोजन संतोष रैकवार तो सफल संचालन जेपीएन शर्मा द्वारा किया गया।
