हाथी के हमले से युवक की मौत ग्रामीणों ने किया हंगामा मामला गोबरी के ठाकुरबाबा के पास का

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाथी के हमले से युवक की मौत ग्रामीणों ने किया हंगामा मामला गोबरी के ठाकुरबाबा के पास का
अनूपपुर/22/फरवरी/ एक माह से अधिक समय से विचरण कर रहे एक नर हाथी द्वारा गुरुवार की दिन रात 8 बजे जैतहरी तहसील थाना एवं वन परिक्षेत्र के गोबरी गांव में ठाकुरबाबा के पास जंगल से निकलकर रात 8 बजे सुखीलाल राठौर के खेत में लगे गेहूं की फसल खा रहा था हाथी को भगाए जाने पर हाथी ठेगरहा रोड की ओर जाते हुए तेजी से वापस सूखीलाल के खेत की ओर आकर ग्रामीणों को दौड़ने लगा इस दौरान समीप के ग्राम पगना का एक युवक को हाथी ने पकड़ कर दबा दिया जिससे युवक की स्थल पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी लगते ही गोवरी पगना एवं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भारी मात्रा में एकत्रित हो गई जो तरह-तरह से हंगामा कर वन विभाग की टीम पर हमला करने लगी इस बीच वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी के शासकीय वाहन को भी तोड़फोड़ दिया गया स्थिति की जानकारी लगते ही अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ,पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार,अनूपपुर तथा जैतहरी थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल एवं गोबरी गांव में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगा हुआ है वही हाथी युवक के शव के पास विगत 2 घंटे से खेत में खड़ा है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u