
बचाव टीम ने किया शव बरामद
अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर टोला में बुधवार की दोपहर घर से कुछ दूर पर स्थित अमृत सरोवर तालाब में नहाने गए 55 वर्षीय वृद्ध भोला सिंह पिता सम्हारू सिंह की नहाने के दौरान तालाब में डूब जाने से मौत हो गई।
वृद्ध के डूब जाने की जानकारी मिलने पर परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा बुधवार की देर रात तक वृद्ध की खोज बीन की किंतु न मिलने की स्थिति में गुरुवार की सुबह कोतवाली थाना अनूपपुर के सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा,एसडीईआरएफ टीम के रामनरेश भवेदी अपने सात सदस्यीय टीम के साथ के घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन करते हुए वृद्ध भोला सिंह के शव को गुरुवार की सुबह तालाब के अंदर से मृत स्थिति में बरामद कर पंचनामा एवं अन्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा।








