*पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस तुलसी महाविद्यालय द्वारा ‘कॉलेज चलो अभियान’ के तहत विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम*
अनूपपुर। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना के संरक्षण व मार्गदर्शन में “कॉलेज चलो अभियान” के अंतर्गत गठित समिति द्वारा विद्यालयों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अभियान के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र के संयोजक प्रो. विनोद कुमार कोल तथा सदस्य डॉ. सूरज पारवानी, डॉ. अजय कुमार जायसवाल एवं डॉ. मीना सिंह द्वारा शासकीय (बालक) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर एवं बैथेल हायर सेकेंडरी स्कूल अनूपपुर का भ्रमण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ई-प्रवेश प्रक्रिया, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एपीएआर (APAAR) आईडी, कैरियर मार्गदर्शन योजना, एनसीसी, एनएसएस तथा महाविद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों को महाविद्यालय का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कराने के उद्देश्य से उन्हें कॉलेज भ्रमण हेतु आमंत्रित किया गया, जिससे वे महाविद्यालयीन वातावरण, संसाधनों एवं शैक्षणिक गतिविधियों को निकट से समझ सकें। कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों के प्राचार्यों एवं समस्त स्टाफ ने ‘कॉलेज चलो अभियान’ को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।









